उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो कि पिछले चुनावों की तुलना में काफी कम बताया जा रहा है। हालांकि भाजपा,कांग्रेस मतदान को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं और अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन कम मतदान किसके पक्ष में रहेगा। इसको लेकर अभी से गुणा भाग और समीकरणों पर माथापच्ची शुरू हो गई है। अंदरखाने भाजपा,कांग्रेस सभी की धड़कनें तेज हो गई है। 23 नवंबर को मतगणना होगा। केदारनाथ से 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मतदान का प्रतिशत 58.89 रहा। 53,513 मतदाताओं ने वोट दिया, जिसमें 28,345 महिला व 25,168 पुरुष शामिल रहे। पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया, पोस्टल बैलेट के माध्यम से 712 कार्मिकों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग ने मतदान किया। अभी तक 284 ईटीपीबीएस के पोस्टल बैलेट भी प्राप्त हो चुके हैं।
प्रदेश में 2022 के आम विधानसभा चुनाव के मुकाबले बुधवार को हुए केदारनाथ उपचुनाव में मतदान कम हुआ है। उपचुनाव में 58.89 फीसदी मत पड़े, जबकि 2022 के विस चुनाव में 66.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित छह प्रत्याशियों के राजनीतिक जीवन का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। यहां 173 पोलिंग बूथों में से 130 पर वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गई। यह पहला मौका है, जब विस चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग बूथों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया।