उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जी हाँ इसकी सूत्रों के हवाले से पुष्टि हो गई है खुद बंशी धर भगत ने फेसबुक पर इसकी जानकारी साझा की है वही शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके आवास में जाकर टेस्ट किये थे जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही शुक्रवार को ही बंशीधर के आवास में बीजेपी महामंत्रियों को बैठक भी हूई थी ऐसे में बंशीधर के संपर्क में आने वाले तमाम नेताओ और कार्यकर्ताओं को भी qurentine करने के और उनके टेस्ट तक कराने की तैयारी की जा रही है आपको बता दे कि बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना काल मे टाटा कंपनी का बना एक प्रोडक्ट अपने गले मे डाल कर घूम रहे थे जिसके लिए वो कह रहे थे कि पूरे एक महीने तक ये लॉकेट उन्हें कोरोना के खतरे से बचाकर रखेगा लेकिन लगता है अध्यक्ष जी का लॉकेट काम नहीं आया।
