उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश के 3 आईएएस अधिकारी केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए हुए इन पैनल आईएएस अधिकारी सौजन्या , उनके पति आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर और आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे को किया गया inpenal तीनो ही अधिकारी 2003 बैच के आईएएस अधिकारी है , सौजन्या और दिलीप उत्तराखंड के ईमानदार आईएएस अधिकारियों में शुमार है वही आईएएस सचिन कुर्वे की भी छवि कड़क अधिकारियों में की जाती है हालांकि ये बात भी है कि कुछ ही समय पहले सचिन कुर्वे महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति काट कर आये हैं।
