देहरादून– वन विभाग में वन दरोगा के सिर्फ 29 पद खाली हैं जबकि विभाग ने अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन आयोग को 316 पद पर भर्ती का प्रस्ताव भेज दिया आयोग ने फॉर्म निकालकर 40,000 से ज्यादा आवेदन भी ले लिए अब मामला खुलने पर विभाग पदों की संख्या घटाने की तैयारी में है जबकि आयोग भर्ती की पूरी तैयारी कर चुका है दरअसल वन विभाग में बीते करीब 10 साल से वन दरोगा की सीधी भर्ती नहीं हुई है इससे सीधी भर्ती के 33.3 प्रतिशत कोटे के हिसाब से विभाग में फॉरेस्टर के करीब 316 पद खाली थे विभाग ने इसके सापेक्ष भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया हालांकि कार्मिक सेक्शन ने भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने तक इन पदों को विभागीय पदोन्नति से भरने की स्वीकृति मांगी थी कार्मिक सेक्शन ने बताया कि 2 साल में करीब इतने ही पद खाली हो जाएंगे जो सीधी भर्ती के फॉरेस्ट को दे दिए जाएंगे शासन ने इसे सेवा नियमावली के विपरीत बताते हुए सभी 316 पद खाली होने तक खाली रखने को कहा इस बीच शासन के माध्यम से भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया गया उधर दूसरी और कार्मिक सेक्शन ने 287 पद पदोन्नति से भर दिए कर्मचारियों का कहना है जब कुल स्वीकृत 1729 पदों में से 17 पद भरे जा चुके हैं तो 316 पदों पर सीधी भर्ती कैसे हो सकती है।
