दिल्ली– अनिल बलूनी है तो मुमकिन है जी हां यह बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं अनिल बलूनी ने अपनी उपयोगिता कई बार साबित की है जी हां कल मदद करने का भरोसा दिलाया था और आज परिवार को मदद मिल गई जी हां हम बात कर रहे हैं कुंदन सिंह के परिवार की कुंदन सिंह की मौत मिंटो ब्रिज जलभराव में डूबने से हो गई थी और बलूनी ने उनके परिवार को मदद का भरोसा दिलाया था आज फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अनिल बलूनी ने क्या लिखा आप खुद पढ़िए ” मिंटो ब्रिज जलभराव में वाहन चालक पिथौरागढ़ निवासी कुंदन सिंह की दुखद मृत्यु हो गई थी। मैंने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (उप राज्यपाल) अनिल बैजल साहब से कुंदन सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता और एक परिजन को दिल्ली सरकार में नौकरी का अनुरोध किया था।आज मुझे उपराज्यपाल द्वारा बताया गया है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए का चेक जारी कर दिया गया है। मैंने उनसे अनुरोध किया है कि कुन्दन सिंह का परिवार इस राशि को लेने दिल्ली आने में असमर्थ है, अतः जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के माध्यम से उक्त सहायता राशि उन्हें पहुंचाई जाये। आज मैंने पुनः उनके परिजन के लिए सरकारी नौकरी का अनुरोध किया है।”
कल मदद का किया था वादा आज पूरा भी कर दिया वाह अनिल बलूनी वाह
By
Posted on