सम्यक विचारोपरान्त शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि संदीप कुमार, कुल सचिव, गोविन्द बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, पौड़ी गढवाल को कार्य हित में तत्काल प्रभाव से नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कालेज, पिथौरागढ़ में सम्बद्ध किया जाता है। 2 उक्त के दृष्टिगत प्रशासक / जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को निर्देशित किया जाता है कि संस्थान में कार्यरत किसी वरिष्ठ प्रोफेसर को अग्रिम आदेशों तक कुलसचिव का प्रभार सौंपे जाने हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
