प्रदेश में बीते दिनों आई भारी आपदा को लेकर सरकार लगातार अलर्ट मोड पर रहकर हालात को सामान्य करने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि 17, 18 और 19 में आई आपदा के चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। खुद फ्रंट फुट पर आकर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है हालात को जल्द से जल्द सामान्य किया जाय। जिसको लेकर समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार प्रधानमंत्री दूरभाष पर प्रदेश के हालातों की जानकारी लेते हुए हमारा मनोबल बढ़ा रहे हैं।
