देहरादून- विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह खासे से एक्टिव नजर आ रहे हैं रोज किसी न किसी मुद्दे को बेहद गंभीरता से उठाते प्रीतम सिंह ने आज सदन में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उठाया राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं का मुद्दा10 % क्षेतीज आरक्षण, नौकरी, रामपुर तिराहा गोलीकांड के आरोपियों को सजा न मिलने पर मांगा जवाबसरकार ने अध्यादेश बनाकर राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा
लगातार तीसरी बार राज्य आंदोलनकारियों के पंजीकरण का समय सरकार ने बढ़ायाराज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को लेकर भी सरकार कर रही है काम
संसदीय कार्यमंत्री के जवाब की हम राज्य आंदोलनकारियों के साथ खड़े थे के जवाब से उखड़े नेता प्रतिपक्षनेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा_ किसने बनाया किसने नही की बात छोड़कर आंदोलनकारियों के हित में फैसला किया जाए
