महिलाओं के लिए निराशाजनक बजट कमलेश रमन ने कहा
सीतारमण जी का बजट जो महिलाओं को नाकाफी गुजरा अगर सीतारमण जी महिलाओं की खाद्य सामग्री पर कुछ रिबेट देती तो पूरे देश की महिलाएं आज खुशी से झूम रही होती है लेकिन भाजपा का बजट केवल जुमलेबाजी करना लोगों को लोक लुभावने सपने दिखाना आज बेरोजगारी को दरकिनार कर दिया गया आज पलायन पर फोकस नहीं किया गया आज उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति कितनी खराब है 4 से 5 महीने की सैलरी कर्मचारियों को नहीं मिल रही है मजले और मिडिल क्लास व्यापारियों के लिए इस बजट में खाली झुनझुना हाथ लगा
कमलेश रमन वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस
