उत्तराखंड में जब से कांग्रेस की नई टीम नए सिपहसालार घोषित हुए हैं तब से कांग्रेस में हल्ला मचा हुआ है कांग्रेस के कुछ नेता लगातार पार्टी के पांच अध्यक्ष प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं कई नेता ऐसे भी हैं जो पोस्टर वार करते हुए नजर आ रहे हैं उसमें पार्टी के नए नेताओं का दर्ज तो पुराने नेताओं को आउट किया जा रहा हैअभी तक पंजाब में व्यस्त रहे हरीश रावत ने पहली बार सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हुए ऐसे तमाम नेताओं को नसीहत दी है जो बयान बाजी कर रहे हैं हरीश रावत ने कहा कि हम सबको मिलकर 2022 में #कांग्रेस की विजय के लिए काम करना है। #राज्य में केवल अध्यक्ष पद पर चेहरा बदला है, नेतृत्व आज भी वही पुराना है। इसलिये अपने पोस्टरों में, अपने व्यवहार में सभी #नेतागणों को महत्त्व दें।नेतृत्व एक दिन में नहीं बनता है, एक पोस्टर से न बनता है, न बिगड़ता है, हां पार्टी का वातावरण जरूर इससे बिगड़ता है। इसलिए हमारा कोई सहयोगी #पार्टी का वातावरण बिगाड़ने का प्रयास अपने काम से जाने में भी और अनजाने में भी न करें।
