बागेश्वर। कर्मी गांव की महिलाओं ने अवैध शराब और शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने गांव के पंचायतघर में बैठक की। इस दौरान शराब पीकर गालीगलौज करने और हंगामा काटने वालों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया।अवैध रूप से गांव में शराब बेचने वाले पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई करने का भी फैसला किया गया।कर्मी में महिला मंगल दल की अध्यक्ष नीलम देवी और ग्राम प्रधान कौशल्या देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई। महिलाओं ने शराब पीने वालों से हो रही परेेशानी को प्रमुखता से रखा। महिला मंगल दल अध्यक्ष नीलम ने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति अगर शराब पीकर हंगामा, गालीगलौज और घरेलू हिंसा करते हुए पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।वहीं अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर भी महिलाओं का रवैया सख्त हो गया है। महिलाओं ने कहा कि बाजारों से गांव में शराब लाकर बेची जा रही है जिसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं ने अवैध रूप से दुकान या घर से शराब बेचने वालों पर नजर रखने और उसके खिलाफ जुर्माना लगाने पर सहमति दी।महिलाओं ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों को पुलिस के हवाले करने का भी ऐलान किया है। बैठक में गीता देवी, पुष्पा देवी, कमला देवी, जानकी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण कर्म्याल, बलवंत सिंह, गोकुल देव, देवेंद्र दानू आदि मौजूद रहे।




