उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- 316 वन दरोगा के पदों के लिए लिखित परीक्षा संपन्न , 51961 अभियर्थियों ने दी परीक्षा

उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के अंतर्गत वन दरोगा के 316 पदों के लिए लिखित परीक्षा संपन्न हो गई है आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 83794 अभ्यर्थियों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 16 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य आयोजित की गई 9 दिनों में कुल 18 सीटों में परीक्षा आयोजित की गई एक शिफ्ट में परीक्षा के लिए औसतन 4660 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया सभी 18 सीट में कुल 51961 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए और 31833 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार कुल उपस्थिति 62% रही प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर टिहरी रुद्रप्रयाग में उधम सिंह नगर अन्य सभी 10 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 4 जिलों में टेबलेट का भी प्रयोग किया गया वर्षा ऋतु के मध्य भी यह ऑनलाइन परीक्षा बिना किसी तकनीकी व्यवधान के संपन्न हुई अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि परीक्षा के संचालन के लिए आयोग जिला प्रशासन पुलिस आईटीडीए सेवा प्रदाता परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक व अन्य आयोग के प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top