प्रदेश भर में सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची हरिद्वार जिले के लिए भी जारी कर दी गई है इसको लेकर बकायदा सूची जारी की गई है आदेश में कहा गया है कि
उत्तराखण्ड राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 2012 यथासंशोधित नियमावली 2018 में निहित प्राविधानों के अधीन जनपद हरिद्वार में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के कुल 70 पदो पर चयन हेतु अर्ह अभ्यर्थियों को सूची विभागीय वेबसाईट पर अपलोड किये जाने हेतु सूची संलग्न कर प्रेषित की जा रही है।
अतः सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट WWW.schooleducation.uk.gov.in में अपलोड करने की कृपा कीजिएगा।