Dehradun Railway Station: रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब इंजन पटरी से उतर गया और पटरी को उखाड़ता हुआ दूर तक चला गया। इंजन के पटरी से नीचे उतर जाने के कारण ट्रेनों का संचालन लंबे समय तक नहीं हो सका। वही, रेलवे विभाग ने इंजन को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर से देहरादून आ रही राप्तीगंगा एक्सप्रेस का इंजन देहरादून स्टेशन पहुंचने पर खंभे से टकरा गया। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड धीमी थी वरना यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।यात्रियों व अन्य को किसी प्रकार की हानी नहीं हुई। दुर्घटना के चलते शताब्दी व नैनी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन भी तय समय से देरी से रवाना हुईं। शनिवार की दोपहर राप्तीगंगा एक्सप्रेस गोरखपुर से देहरादून आ रही थी। ट्रेन को तीन नंबर प्लेटफार्म पर रुकना था। ट्रेन प्लेटफार्म की ओर धीरे-धीरे आ रही थी। अचानक इंजन पटरी से उतर गया और खंभे से टकरा कर रुक गया। वही, रेलवे विभाग इंजन को पटरी लाने की कोशिश की जा रही है और पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जाएगी।
