उत्तराखंड

Gangotri Dham: गंगोत्री धाम में फिर से रौद्र रूप में दिखी भागीरथी, मची अफरा- तफरी

गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जलस्तर एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार बढ़ने के कारण गंगा स्नान घाट सहित आरती स्थल जलमग्न हो गए हैं। नदी के जलस्तर के सीमित अंतराल में बढ़ने के कारण तीर्थपुरोहित सहित व्यापारी चिंतित हैं। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस सहित एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीम मौके पर तैनात की गई है। गोमुख और गंगोत्री घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण चीड़बासा से लेकर भोजबासा तक भागीरथी नदी के सहायक नदियों को जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यही कारण है कि भागीरथी नदी में जलस्तर अपना रौद्र रूप ले रहा है। गत सप्ताह देवगाड़ के समीप ग्लेशियर के टूटने के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया था।

पानी इतनी तेजी से बहा कि एक कुटिया को अपने साथ ले गया। वहीं पानी गंगोत्री हेलिपैड तक पहुंच गया था, तो वहीं चार दिन पूर्व सुबह एक बार फिर नदी का जलस्तर बढ़ा। हालांकि वह अपने लेवल तक बना रहा। इसके बाद गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन रविवार सुबह एक बार फिर भागीरथी अपने रौद्र रूप में बह रही थी। तीर्थपुरोहित सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि रविवार सुबह से ही नदी के तेज वेग के कारण सभी घाट जलमग्न हो गए हैं। सिंचाई विभाग अगर जल्द ही सुरक्षा कार्य नहीं करता, तो बड़ा खतरा हो सकता है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top