देहरादून –राजधानी दून में शासन के निर्देशों के क्रम में दोपहर 2 बजे के बाद से बन्दी शुरू हो गई जिसके बाद देहरादून के तमाम बाजारों को बंद करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया और व्यापारियों ने भी शासन के आदेशों का पूर्णतया पालन किया। सिर्फ आवश्यक सेवाओ को छोड़कर अन्य सभी छोटी बड़ी दुकानों को बन्द करा दिया गया ।
राजधानी की एसपी सिटी सरिता डोबाल स्वयं निरीक्षण पर थी। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा है कि शासन के निर्देशों का पालन करने के साथ ही शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण कर्फ्यू का पालन भी कराना सुनिश्चित किया जाएगा।