उत्तराखंड

रामनगर के निकट धनगढ़ी नाले पर बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण आगामी 8 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा- अनिल बलूनी

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व मीडिया प्रमुख  अनिल बलूनी ने प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा है की रामनगर के निकट धनगढ़ी नाले पर बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण आगामी 8 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा।  बलूनी को राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सूचित कर उक्त जानकारी दी गई है। पुल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विभाग ने कार्य प्रारंभ की तिथि से उन्हें अवगत कराया है।*

*सांसद बलूनी ने कहा कि धनगढ़ी नाला गढ़वाल और कुमाऊं के पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर को जोड़ता है। बरसात में यह नाला विकराल रूप ले लेता है और इस पर पुल न होने के कारण प्रत्येक वर्ष अनेक लोगों के बहने और दुर्घटना के समाचार मिलते हैं। इस नाले पर लंबे समय से पुल की मांग की जा रही थी।*

*सांसद बलूनी ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के समक्ष जब इस विषय को रखा गया और इस मार्ग की उपयोगिता बताई तो उन्होंने बहुत संवेदनशीलता के साथ इस विषय को लिया और अपनी प्राथमिकता में रखा। माननीय मंत्री जी के कार्यालय से उन्हें सूचित किया गया कि उक्त पुल की टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और आगामी 8 नवंबर से इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।*

*सांसद बलूनी ने श्री गडकरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तराखंड में उनके नेतृत्व में ऑल वेदर रोड सहित राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेहतर और समयबद्ध कार्य हो रहे हैं, जो कि भविष्य में राज्य के नागरिकों की सुविधा के साथ-साथ पर्यटन और विकास में बहुत सहायक सिद्ध होंगे।*

 

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top