उत्तराखंड

Bageshwar ByPoll Result Live: बागेश्वर में भाजपा की जीत तय, 12वें राउंड में पार्वती दास 2455 वोटों से आगे

बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की लीड बनी हुई है। 12 राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार 2455 वोट से आगे हैं। जबकि बसंत कुमार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार की लीड अब बहुत बड़ा उलटफेर होने के बाद ही बदल सकती है। मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रहीं हैं।

बागेश्वर उपचुनाव में 12 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। कुल 14 राउंड की मतगणना होनी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 2350 की बढ़त बना दी है। भाजपा प्रत्याशी को 29101 मत, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 26751 मत प्राप्त हुए हैं।

बागेश्वर उपचुनाव में 10 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। कुल 14 राउंड की मतगणना होनी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 2041 की बढ़त बना दी है। भाजपा प्रत्याशी को 25094 मत, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 23053 मत प्राप्त हुए हैं।

बागेश्वर उपचुनाव में 9 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। कुल 14 राउंड की मतगणना होनी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 2261 की बढ़त बना दी है। भाजपा प्रत्याशी को 23420 मत, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 21159 मत प्राप्त हुए हैं।

बागेश्वर उपचुनाव में 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। कुल 14 राउंड की मतगणना होनी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 2177 की बढ़त बनाई हुई है। भाजपा प्रत्याशी को 20850 मत, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 18673 मत प्राप्त हुए हैं।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top