विधायक बद्रीनाथ विधानसभा _राजेन्द्र_सिंह_भंडारी जी को आज फर्श पर गिरने से कमर में हल्की चोट आई है.. डाक्टरों ने एक माह आराम की सलाह दी है..
आपको बता दें विधानसभा सत्र में जोशीमठ का मुद्दा गंभीरता से उठाने की तैयारी कर रहे थे राजेंद्र भंडारी इसके अलावा आज विधानसभा घेराव का भी कांग्रेस का कार्यक्रम है ऐसे में स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी के एकाएक चोटिल हो जाने से कांग्रेस को झटका लगा है।
