भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे उस दौरान गढ़वाल व कुमाऊं मंडल की विभिन्न सीटों पर चुनावी सभाएं भी करेंगे। रविवार को नड्डा दिल्ली से चलकर पूर्वाह्न दस बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे चापर के जरिए मातली हेलीपेड उत्तरकाशी पहुंचेंगे और रामलीला ग्राउंड उत्तरकाशी में पूर्वाह्न 11 बजे से गंगोत्री प्रत्याशी सुरेश चौहान को समर्थन में सभा करेंगे।
