टिहरीः उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव बेहद रोचक होता जा रहा है. हर सीट पर गजब का मुकाबला देखने को मिल रहा है तो वहीं घनसाली विधानसभा सीट भी हॉट सीट बनी हुई है. यहां एक ओर जहां निर्धन प्रत्याशी धनी लाल शाह है तो वहीं विदेशों के कारोबारी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मिनी जापान कही जाने वाली भिलंगना घाटी में जापान में अपना कारोबार जमा चुके दर्शन लाल आर्य ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकी है. भाजपा से टिकट न मिलने के कारण दर्शल लाल निर्दलीय ही चुनावी मैदान में है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिहरी जिले की भिलंगना घाटी में इस चुनाव में प्रवासी भी अहम भूमिका निभाएंगे. घनसाली में सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीकों से प्रवासियों को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दर्शन लाल आर्य भी इसी मुहिम में डटे हुए है. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अपने मुद्दे गिनाते हुए कहा कि घनसाली की जनता से निवेदन किया कि मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि में घनसाली की सभी समस्याओं का समाधान कर सकूं.
उन्होंने कहा कि घनसाली तिब्बत से लगा हुआ है और यहां से हमारे पूर्वज पहले चार धाम की यात्रा 1 दिन में ही कर लेते थे. उस यात्रा मार्ग को ढूंढने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद होटलों में काम करने वाले युवाओं के लिए पॉलिसी बनवाई जाएगी, जिससे उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके और उन्हें विदेशों में किसी तरह की कोई परेशारियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि घनसाली एक ऐसा पर्यटक स्थल है जिसे विश्व के मानचित्र पर उकेरा जा सकता है.
