उत्तराखंड

Uttarakhand assembly election 2022: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, प्रियंका गांधी ने किए ये वादे

देहरादून में प्रियंका गांधी आज कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र को जारी करने के लिए पहुंची हैं. चार धाम चार काम के तहत कांग्रेस ने बनाया है अपना घोषणा पत्र 4 लाख लोगों को देंगे नौकरी, शिक्षा और स्वस्थ को मजबूत करेंगे, 500 रुपए में देंगे गैस सिलेंडर, 5 लाख लोगों को 40 हजार रूपए देंगे, जिनकी नौकरी कोविड की वजह से चली गई है. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या कुछ है ये बताते हैं हम आपको गैस की कीमत ₹500 से पार नहीं होगी चार लाख रोजगार 5 सालों में दिलवाए जाएंगे, पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा , पर्यटन पुलिस एक अलग से फोर्स बनाई जाएगी. 40% सरकारी नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
पुलिस विभाग में भी 40% पद महिलाओं को दिए जायेंगे
आशा वर्कर्स का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा
कोरोना की वजह से जो परिवार कमजोर हो गए , उन कमजोर परिवारों के लिए 40,000 की मदद सालाना दी जाएगी.
स्वास्थ्य को मजबूत किया जाएगा ड्रोन की मदद से पहाड़ी इलाकों में दवाइयां पहुंचाई जाएंगी.
सरकार बनने के पहले वर्ष 200 unit तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, इसके पश्चात चरणबद्ध तरीके से यह छूट बढ़ाई जायेगी.
स्नातकोत्तर छात्रों को मिलेंगे 5 लाख रूपये के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सरकारी नौकरी में लगी रोक को तत्काल हटाया जाएगा और वर्तमान में 57 हजार रिक्त पद है जिनको पहले साल में भरा जायेगा.
राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जायेगा.
पुलिस विभाग में रिक्त पदों को तत्काल भरा जायेगा, जिसमें 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडरव्यवस्था को लागू किया जाएगा.प्रदेश में समुचित शिक्षा ढांचा विकसित करने के लिए शिक्षा बजट में वृद्धि की जाएगी. शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दोगुनी की जाएगी, साथ ही प्रत्येक शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी. राज्य पुलिस कर्मियों को 4600 रूपये का ग्रेडपे दिया जाएगा. भूस्खलन को एक उद्योग और व्यापार के रूप में मानता और मरने सम्मान प्राप्त हो अवैध खनन को बंद किया जाए 2017 की नीति को और अधिक बेहतर बनाकर हमराज समय वृद्धि करेंगे.

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top