मौसम में सुधार होते ही केदारघाटी के आसमान में हेलिकॉप्टर की उड़ान शुरू हो गई है। बीते दो दिन में हेलिकॉप्टर से 2412 यात्री केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान 9 हेलिकॉप्टर की कुल 439 शटल हुईं। हेलिकॉप्टर से यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह है। सभी हेली कंपनियों में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग के साथ ऑफलाइन बुकिंग भी हो रही है। इस वर्ष 10 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू हुई थी। शुरूआती 40 दिन की यात्रा में हजारों यात्रियों ने हेली सेवा का लाभ उठाया। अब फिर मौसम सामान्य होते ही यात्रा धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। बीते सोमवार को नौ हेली कंपनियों के 9 हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी, मैखंडा, चारधाम, फाटा, शेरसी सहित अन्य हेलिपैड से केदारनाथ के लिए 225 शटल कीं।
इस दौरान 1255 यात्री धाम गए और दर्शन कर 1261 वापस लौटे। इससे पूर्व रविवार को हेलिकॉप्टर ने 214 शटल की और 1157 यात्रियों को धाम ले गए और 1074 वापस लौटे थे। केदारनाथ यात्रा के शुरू होने के बाद से अभी तक हेलिकॉप्टर से 72286 यात्री धाम पहुंच चुके हैं केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन व साहसिक खेल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मौसम में सुधार होते ही हेलिकॉप्टर सेवा में तेजी आ गई है। प्रतिदिन ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग के तहत सैकड़ों यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं।