उत्तराखंड में बीते 6 महीने से स्कूलों में शिक्षण कार्य पूरी तरीके से ठप्प पड़ा हुआ है, ऐसे में प्राइवेट स्कूल जहां एक ओर ऑनलाइन क्लास के जरिये बच्चों को पढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. प्रदेश में कोरो ना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार फिलहाल स्कूल खोलने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है. इधर है शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हैं स्पष्ट कहा कि उत्तराखंड में स्कूल कब खुलेंगे इसका फैसला सिर्फ उनके हाथ मे नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसका निर्णय लेंगे.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा है कि विभाग की छवि को बनाने के लिए बाकी और शिक्षक भी स्वप्रेरणा से बच्चों को अपने स्तर से पढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने स्तर से जितना हो सके बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयास करें. पांडे ने कुछ शिक्षकों का जिक्र करते हुए उन्हें बधाई दी है. पांडे ने कहा कि प्रदेश के कई सरकारी शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारियों को बड़े स्वरूप में निभाने का काम किया है. गांव-गांव गली-गली उन्होंने लॉकडाउन के बाद भी छात्रों को पढ़ाने के लिए स्वप्रेरणा ली है.
