अंकिता केस मे आज कोटद्वार कोर्ट मे होंगी सुनवाई। आरोपीओ के नार्को टेस्ट को लेकर आज कोर्ट सुना सकता है फैसला। पिछली सुनवाई मे आरोपीओ के वकील अमित सजवाण की तरफ से नार्को टेस्ट को लेकर जताई थी आपत्ति।
वही अंकिता के परिवार की तरफ से पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट अजय पंत नार्को टेस्ट की कर रहे मांग। आरोपीओ का नॉरको और पॉलिग्राफ टेस्ट होगा या नहीं इसमें कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है।