देहरादून: मोहंड और देहरादून के बीच मोबाइल कनेक्टिविटी दुरुस्त करने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल अब असर दिखाने लगी है। बलूनी के प्रयासों से मोहंड में दूसरा मोबाइल टावर स्थापित कर दिया गया है। तीसरा मोबाइल टावर भी लगाने की तैयारी है।
मोहंड और उसके आसपास के क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या है। राजधानी देहरादून के नजदीक होने के बावजूद यह क्षेत्र दूरसंचार की सेवाओं से वंचित है। जंगलात का क्षेत्र होने के कारण यहां कोई घटना यादुर्घटना होने पर समय पर सूचना भेजने की दिक्कत आती है। अब ये परेशानी नहीं रहेगी। सांसद बलूनी की पहल पर दूरसंचार विभाग और वन विभाग के सहयोग से मोहंड व उसके आसपास मोबाइल टावर लगाने की कवायद शुरू हो गई है।
पिछले हफ्ते वहां पहला मोबाइल टावर लगा दिया गया था। अब दूसरा मोबाइल टावर पर लगा दिया गया है। बीएसएनएल और जिओ मिलकर इस प्रोजेक्ट को अंजाम दे रहे हैं। दो और टावर लगाए जाने के बाद पूरे इलाके में दूरसंचार सेवाएं शुरू हो जाएंगी।




