उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 84069 पहुंच गया। इनमें से 75547 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, 1375 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में उत्तराखंड के कोरोना के कुल एक्टिव केस 6140 हैं। बुधवार को प्रदेश में 567 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 494 लोग स्वस्थ हुए। बुधवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई। मरने वाले तीनों पुरुष हैं। इनमें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 48 वर्ष, एम्स ऋषिकेश में 68 वर्षीय, कैलाश अस्पताल में 81 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। आज भी सर्वाधिक 194 देहरादून और 123 लोग नैनीताल में संक्रमित मिले। नैनीताल-यूएसनगर के सांसद व भाजपा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अजय भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। भट्ट तीन दिन से अपने दिल्ली स्थित आवास में ही आइसोलेट थे। बुधवार को कमजोरी महसूस होने पर चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें दोपहर एम्स में भर्ती कराया गया। भट्ट के प्रतिनिधि बलजीत सोनी ने बताया कि सांसद भट्ट पूरी तरह स्वस्थ हैं, वे सिर्फ कमजोरी महसूस कर रहे हैं।
सांसद अजय भट्ट भी कोरोना संक्रमित
By
Posted on