अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), ऋषिकेश ने देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा के लिए टोल-फ्री नंबर 18001804278 और व्हाट्सएप नंबर 9084670331 जारी किया है. यह सेवा दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले गंभीर रोगियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए संबंधित क्षेत्र के जिलाधिकारी या मुख्य चिकित्साधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है. एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक, प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि यह हेली एंबुलेंस सेवा केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित की जा रही है. इसका उद्देश्य पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस सेवा का शुभारंभ किया था. तब से अब तक यह सेवा कई गंभीर रोगियों को ऋषिकेश एम्स तक पहुंचाने में सफल रही है.
हेली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी, डॉ. मधुर उनियाल ने जानकारी दी कि जरूरतमंद व्यक्ति टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके या व्हाट्सएप नंबर पर रोगी की जानकारी साझा करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र के जिलाधिकारी या मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से रोगी के मामले को प्राथमिकता दी जाएगी. यह सेवा संजीवनी योजना के तहत संचालित हो रही है. जरूरतमंद व्यक्ति टोल-फ्री नंबर 18001804278 पर कॉल करके अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा, रोगी की आवश्यक जानकारी व्हाट्सएप नंबर 9084670331 पर भेजी जा सकती है. इन नंबरों पर उपलब्ध टीम प्राथमिकता के आधार पर रोगी तक हेली एंबुलेंस पहुंचाने का प्रबंध करेगी.