नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर परिसर में भीषण आग लगने की खबर समाने आ रही है. जानकारी के अनुसार आग में मंदिर के आस पास की कई दुकानें जलकर राख हो गई है. मंदिर परिसर में आग लगने से भक्तों में अफरा तफरी का महौल बना हुआ है. मंदिर में मौजूद लोगों ने आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी, विभाग को सूचना मिलने ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची और आग पर काबू पाया गया है. फिलहाल इस अग्निकांड में कोई भी जानमाल की बड़ी हानी की खबर नहीं है, वर्तमान में स्तिथि नियंत्रण में बताई जा रही है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक आग लगने के कारण साफ नहीं हुआ है.
