रामनगर में होने वाले जी-20 बैठक को लेकर पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं. जी-20 बैठकों के विरोध में प्रतिबंधित खालिस्तानी समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से लगातार उत्तराखंड के नेताओं, अधिकारियों और पत्रकारों को धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. सीएम धामी को भी इस तरह का धमकी भरा फोन आ चुका है. इसके बाद अब कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास आज फोन पर धमकी मिली है.
फोन करने वाले ने खुद को खालिस्तानी समर्थक बताया है. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को सुबह 9 बजे भी दो बार धमकी दी गई. कैबिनेट मंत्री को G20 की बैठक में न जाने की धमकी दी गई. साथ ही बैठक में जाने पर नुकसान पहुंचाने की कही बात गई है. कैबिनेट मंत्री ने फोन कॉल के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है. अब पुलिस धमकी भरे फोन कॉल की जांच में जुट गई है.
