देहरादून– शासन में भी अजब गजब खेल खेले जा रहे हैं 2 दिन पहले विनीत कुमार को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया था और मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया था लेकिन आज उनके संशोधन के आदेश आ गए और विनीत कुमार को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया गया और फिर मयूर दीक्षित को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई लेकिन शासन के हालात देखिए कि एक बार फिर संशोधित आदेश आ गए जी हां एक बार फिर विनीत कुमार को बागेश्वर का और मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाने के आदेश जारी किए गए हैं सूत्रों की माने तो सीएम के संख्त रवैये के कारण अब पूर्व आदेशो के ही पालन करने के निर्देश दिए गए है साफ है जिला पाने के लिए कई वरिष्ठ अधिकारी लाइन में हैं लेकिन सीएम नए अधिकारियों को मौका दे रहे हैं ऐसे में अब सीएम के सख्त रवैये के कारण अब ये दोनों आईएएस उसी जिले में भी जाएंगे और जिसमे पहले जाने के आदेश हूवे थे।
