उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में लगी आग में चार लोगों की मौत के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो वन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “यह कार्रवाई भविष्य में अधिकारियों के लिए एक चेतावनी भी है, क्योंकि हम लंबे समय से उच्च अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि वे खुद जमीन पर जाकर स्थिति का जायजा लें और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें.”
आदेश के मुताबिक, बिनसर जंगल में लगी आग की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में अल्मोड़ा के उत्तरी कुमाऊं वृत्त की वन संरक्षक कोको रोज और सिविल सोयम वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कुमाऊं के मुख्य वन संरक्षक पी के पात्रो को तत्काल प्रभाव से देहरादून में उत्तराखंड के मुख्य वन संरक्षक (एचओएफ) कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने घटना को ‘बेहद हृदय विदारक’ बताते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार दुख की इस घड़ी में वन श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने प्रत्येक मृतक वन श्रमिक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।