उत्तराखंड

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर हादसा: शॉर्टकट रास्ते ने ली 18 वर्षीय श्रद्धालु की जान

जोशीमठ (चमोली): हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल 18 वर्षीय गुरप्रीत सिंह की खाई में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा जंगल चट्टी के समीप हुआ, जब उन्होंने मुख्य मार्ग छोड़कर पुराने और क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते से गुजरने की कोशिश की।

गुरप्रीत सिंह, पुत्र हरदीप सिंह, निवासी ग्राम काले, थाना सिहरटा, जिला अमृतसर (पंजाब), रविवार को 90 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले थे। जंगल चट्टी से दो किमी आगे उन्होंने मुख्य पैदल मार्ग को छोड़कर रेलिंग पार कर उस शॉर्टकट रास्ते का चयन किया, जिसे सुरक्षा कारणों से बंद किया गया था।

सुरक्षा निर्देशों की अनदेखी पड़ी भारी

थाना प्रभारी गोविंदघाट विनोद रावत के अनुसार, वर्जित रास्ते पर फिसलने से गुरप्रीत गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और राहत दल घटनास्थल पर पहुंचे। खतरनाक ढलान और दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला और मुख्य मार्ग तक लाया।

अस्पताल लाने पर मृत घोषित

उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ मोर्चरी भेज दिया।

यात्रा में लापरवाही घातक

हर वर्ष हजारों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की कठिन यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन सुरक्षा दिशानिर्देशों की अनदेखी कई बार जानलेवा साबित होती है। इस घटना ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा और श्रद्धालुओं को जागरूक करने की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top