यूसीसी पर देश में चल रही बहस के बीच क़ानून मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की आज बैठक। स्थायी समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद सुशील मोदी के मुताबिक़ बैठक में सभी हितधारकों के विचार जाने जाएंगे. संसदीय स्थायी समिति में तमाम राजनीतिक दलों के सांसद सदस्य होते हैं.
बताया जा रहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बीते 26 जून तक लॉ कमीशन को क़रीब साढ़े आठ लाख सुझाव मिले हैं. विधि आयोग ने 14 जून को राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर लोगों और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों सहित सभी हितधारकों से विचार आमंत्रित किए थे.,,, बताया जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र में सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बिल पारित कर सकती है.




