उत्तराखंड

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में BRP और CRP के 955 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य और जिला स्तरीय कार्यालयों में बीआरपी (ब्लाक रिसोर्स परसन) और सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स परसन) के रिक्त 955 पदों आउट सोर्स से भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने नियमानुसार आउटसोर्स एजेंसी का चयन एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए।

बीआरपी व सीआरपी के पद भरने को शैक्षिक अर्हताएं भी तय की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्रसंख्या 250 से अधिक है, वहां हाईब्रिड मोड में वर्चुअल व आइसीटी लैब स्थापित की जाएंगी। शेष विद्यालयों में आइसीटी लैब बनेंगी। शासन स्तर पर लंबित एससीईआरटी के अंतर्गत शिक्षक शिक्षा संवर्ग के ढांचे पर शीघ्र निर्णय लेने को कहा गया।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top