देहरादून /चकराता: ग्राम उदावाँ खत भरम के मोहर सिंह चौहान का स्वास्थ्य सही नही है और चलने मे असमर्थ है और गांव वालों को उनको डांडी मे उठा के लाना पड़ रहा है और ये पहली बार नही है पहले भी कहीं बीमार लोंगो मरीजों को इस तरह लाना पड़ा है।
गाँव से कुछ लोंगो का आधे रास्ते निधन भी हुआ है क्योंकि उदावाँ मे आज भी रोड़ नही है 1947 मे देश आजाद हुआ और 2022 चल रहा है लेकिन आज तक उदावाँ मे रोड़ नही बन पायी लगभग प्रत्येक गाँव रोड़ से जुड़ चुका है लेकिन अभी तक इस गाँव में सड़क नहीं पहुंच पाई है।
