हल्द्वानी के राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में बने किशोर सम्प्रेषण गृह से देर रात सात बच्चे फरार हो गए बच्चों की फरार होने की सूचना के बाद संप्रेक्षण गृह और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, सूचना के बाद मौके पर पुलिस और पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुट चुके हैं बताया जा रहा है कि सभी बच्चे अलग-अलग अपराधों में बंद थे।
बताया जा रहा है कि फरार होने वाले सत्तू बच्चे एक ही कमरे में रहते थे और सुबह 3:00 से 4:00 के बीच में रजाई के कवर को रस्सी बना कर ग्रिल और जाली तोड़कर सीढ़ी के माध्यम से बाहर कूदकर फरार हो गए हैं। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है इसके लिए पुलिस की टीमों को लगाई गई है साथ ही रेलवे और बस स्टेशन पर चेकिंग चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि किशोर संप्रेषण ग्रह में इस समय 13 बच्चे रखे गए थे।संगीन आपराधिक वारदातों में निरुद्ध छह बच्चों को प्रथम तल में रखा गया था। जबकि चोरी के मामलों में निरुद्र सात बच्चों को द्वितीय तल में रखा गया था। ऊपरी हिस्से के बैरक के रहने वाले बच्चे फरार हुए हैं । सुबह जब कमरे में बच्चे नहीं पाए गए तब पर सर्वेक्षण के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस की सूचना दें। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि फरार हुए सभी बच्चे चोरी और एनडीपीएस के मामले में बंद थे जिनकी उम्र 13 साल से 17 साल के बीच है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और बच्चों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है।
बड़ी खबर:- 7 बच्चे फरार प्रशासन में मचा हड़कंप
By
Posted on