बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 3200 नए मामले मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, राज्य में एक्टिव केस 12349 पहुंच गए हैं जबकि, 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 676 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें 11.48% है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,63,424 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,36,353 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 92.55% हो गई है. बीते 24 घंटे में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 1, हंस फाउंडेशन अस्पताल पौड़ी में 1 और हरिद्वार में 1 मरीज की मौत हुई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,438 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.05% है.
- देहरादून -1030
- नैनीताल -494
- हरिद्वार -543
- ऊधसिंह नगर -429
- अल्मोड़ा -165
- बागेश्वर -38
- चमोली -40
- चंपावत -46
- पौड़ी गढवाल -141
- पिथौरागढ़ -38
- रूद्रप्रयाग -52
- टिहरी गढ़वाल -112
- उत्तरकाशी -62