देहरादून—विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष समेत सभी विधायकों के वेतन-भत्तों से 30 फीसद कटौती होगी। वेतन-भत्तों में कटौती के लिए अब विधायकों की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। विधानसभा में बुधवार को उत्तराखंड राज्य विधानसभा (सदस्यों की उपलब्धिया और पेंशन) (संशोधन) विधेयक पारित हो गया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के वेतन से भी आयकर की कटौती की जाएगी।
मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और सभी विधायकों के वेतन और भत्तों में 30 फीसद कटौती का फैसला लागू होने के बाद विधायकों के लिए इस फैसले को लेकर राज्य में विवाद पैदा हो गया था। सरकार के फैसले के बावजूद सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक ही वेतन-भत्तों में कटौती कराने से हिचक चुके हैं। अब सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों के वेतन के साथ निर्वाचन क्षेत्र भत्ते और सचिवीय भत्ते से 30 फीसद कटौती होगी।
