उत्तराखंड

बदरीनाथ धाम जा रहे यूपी के 10 पर्यटकों का वाहन गोपेश्वर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोग घायल, ड्राइवर लापता

Chamoli News: उत्तराखंड के पहाड़ी मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच चमोली जिले से दुखद खबर है। यहां ऊखीमठ-चमोली नेशनल हाईवे 107 पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया यहां तीर्थयात्रियों से भरा एक वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। यह हादसा ऊखीमठ- चमोली नेशनल हाईवे में मंडल के पास हुआ। वाहन में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे।

प्राप्त समाचार के मुताबिक तीर्थ यात्रियों से भरा टेंपों ट्रैवलर केदारनाथ यात्रा से बद्रीनाथ की ओर आ रहा था। मंडल के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार लोगों की चीख पुकारें निकल पड़ी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को किया रेस्क्यू कर जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाहन में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है। और सभी एक ही परिवार के हैं।

हादसे के बाद वाहन चालक खाई में लापता चल रहा है। फिलहाल रेसक्यू आपरेशन जारी है। खाई में चालक की तलाश जारी है। घायल यात्रियों की पहचान

नमन रस्तोगी (22 वर्ष), पुत्र संजय रस्तोगी, निवासी बदायूं यूपी ,अनुग्य रस्तोगी (29 वर्ष), पुत्री संजय रस्तोगी ,अन्नय रस्तोगी (17 वर्ष) पुत्र महेश रस्तोगी ,मौलिक रस्तोगी (16 वर्ष) पुत्र शैलेश रस्तोगी ,ध्रुव रस्तोगी (17 वर्ष) पुत्र विक्रांत रस्तोगी, मेरठ यूपी ,मिस्टी रस्तोगी (19 वर्ष), पुत्री विक्रांत रस्तोगी ,अभिषेक रस्तोगी, फर्रुखाबाद यूपी ,प्रखर रस्तोगी ,शैली रस्तोगी आदि शामिल है। पुलिस ने सभी घायलों अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top