उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 अब बेकाबू होता जा रहा है हालात दिन प्रतिदिन चिंताजनक होते जा रहे हैं सरकार ने जहां बढ़ते संक्रमण के मामले देख होम आइसोलेशन को मंजूरी दी है तो वही राज्य में 500 के आसपास माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं बावजूद इसके कोरोनावायरस कोविड-19 तेजी के साथ राज्य के कोने कोने पर फैल रहा है लिहाजा सरकार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार एक ही अपील जनता से कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविड-19 से बचाव के सभी सावधानियों को अपनाएं।
उत्तराखंड में सोमवार को आए स्वास्थ्य बुलेटिन में एक बार फिर से राज्य में बड़ी तादाद में कोरोनावायरस संक्रमित मामले मिले हैं राज्य में 389 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल आंकड़ा 10021 पहुंच गया है और 167 लोग डिस्चार्ज हुए हैं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 6301 हो चुकी है और एक्टिव केस 3547 है जिनका उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है और अब तक कुल 134 मौतें हो चुकी हैं जो कि बेहद चिंताजनक है आ जाए मामलों में अल्मोड़ा जिले में 6 नए मामले आए हैं, चमोली जिले में भी 6 नए मामले आए हैं, जबकि चंपावत में 3 नए मामले आए हैं, देहरादून में 41 नए मामले आए हैं, जबकि हरिद्वार में 178 नए मामले सामने आए हैं, वही नैनीताल जिले में 25 नए मामले सामने आए हैं, पिथौरागढ़ में 10 नए मामले हैं, इसके अलावा रुद्रप्रयाग में एक नया मामला है, टिहरी गढ़वाल में 7 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उधम सिंह नगर में एक बार फिर से कोरोनावायरस के 110 मामले सामने आए ,हैं और उत्तरकाशी में 2 मामले सामने आए हैं