देश भर के लिए आज की सबसे बड़ी खबर चुनाव आयोग ने उत्तराखंड पंजाब,यूपी, गोवा, मणिपुर के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली के विज्ञान विभन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों की तारीखों की घोषणा की. उन्हों ने कहा 7 फेज में चुनाव होंग. उत्तराखंड में दूसरे फेज में चुनाव हों.
सात चरणों में होंगे चुनाव-
- पहला चरण- 10 फरवरी
- दूसरा चरण- 14 फरवरी
- तीसरा चरण- 20 फरवरी
- चौथ चरण- 23 फरवरी
- पांचवां चरण- 27 फरवरी
- छठा चरण- 3 मार्च
- सातवां चरण- 7 मार्च
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना नियमों के तहत चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. उम्मीदवार 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे. पदयात्रा, रोड शो, साइकिल, बाइक रैली पर 15 जनवरी तक रोक लगाई गई. ज्यादा से ज्यादा वर्चुल कार्यक्रम करने पर जोरजीत के बाद जुलूस निकालने पर रोक रहेगी. रात 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक.सिर्फ पांच लोग ही डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे. प्रचार के दौरान कोविड नियमों का पालन अनिवार्य. इस बार 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे पांच जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित हुई यूपी में 29 प्रतिशत नए मतदाता पहली बार वोट करेंगे.
महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी. हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे. उम्मीदवार को आपराधिक रिकॉर्ड बताना होगा. सभी कार्यक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. सभी एजेंसियों का अलर्ट कर दिया गया ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवारसुविधा ऐप के जरिए ऑनलाइन नामांकन होगा. चुनाव नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी. कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब के चुनाव कराए जाएंगे. Cvigil ऐप पर शिकायत दर्ज की जाएगा. सभी चुनावकर्मियों को कोविड टीके के दोनों डोज लगी होगी. हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्यपोलिंग बूथ में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरीपर्यवेक्षक चुनाव की निगरानी करेंगे. संवेदनशील बूथों की वेब कॉस्टिंग होगी.पोलिंग बूथ पूरी तरह सैनिटाइज होंगे. सभी चुनाव कर्मी फ्रंटलाइन वर्कर होंगे. मतदान का समय एक घंटे अधिक होगा.